खबर दस्तक
मधुबनी :
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर मधुबनी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, आनंद शर्मा ने जिले के पंडौल स्थित कामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय, आर.एन. कॉलेज,पंडौल, केजरीवाल उच्च विद्यालय,झंझारपुर तथा फुलपरास के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी डिस्पैच सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं और उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से मतदान दलों के प्रस्थान एवं वापसी की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
इसी कड़ी में उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सजगता के साथ करें, ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से सम्पन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक संसाधनों, बिजली, पेयजल, संचार सुविधा आदि के सुचारु संचालन के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी कहा कि मतदान दिवस से पूर्व सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।