- नामांकन को लेकर बांस-बल्ले से की गई बैरिकेटिंग
- 13 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
दूसरे चरण में हरलाखी-31 और बेनीपट्टी-32 विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर आयोग के निर्देशानुसार सोमवार 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वार सहित पूरेे परिसर में जगह जगह बैरिकेटिंग की गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय के कार्यालय कक्ष में बेनीपट्टी-32 और आरओ सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार के कार्यालय कक्ष में हरलाखी-31 से संबंधित नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नामांकन को लेकर एक ओर जहां जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर तेरह जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नामांकन को लेकर अंबेडकर चैक पर अनुमंडल कार्यालय जानेवाली ड्राॅप गेट के निकट एमडीएम प्रभारी सुरेश प्रसाद और तकनीकी सहायक शिवेश्वर मिश्रा के साथ पीटीसी विनोद कुमार, अनुमंडल कार्यालय से पहले मां शारदे काॅचिंग सेंटर के निकट तकनीकी सहायक अमित बाबू के साथ पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी थाना स्तर से, अनुमंडल कार्यालय के पश्चिम मुख्य द्वार 31-हरलाखी प्रवेश द्वार पर बीसी रामबाबू पासवान व पीटीसी रविन्द्र कुमार, अनुमंडल कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार 32-बेनीपट्टी के प्रवेश द्वार पर पीएचईडी जेई राकेश कुमार व पीटीसी छोटे लाल, अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर पंचायत तकनीकी सहायक सूरज प्रसाद सिंह व पीटीसी बब्लू कुमार, एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ के निकट मनरेगा पीओे गिरेंद्र कुमार सिंह व एलएस प्रीति कुमारी के साथ पीटीसी वीणा कुमारी, डीसीएलआर कार्यालय के निकट जीविका बीपीएम प्रणवतोष मिश्र व एलएस नेहा कुमारी के साथ पीटीसी विनीता कुमारी, अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के आगे मोड़ पर व्यवहार न्यायालय के दक्षिण पंचायत तकनीकी सहायक मनोज कुमार आचार्य के साथ पीटीसी शिव सागर कुमार, सिविल कोर्ट के उत्तर की ओर क्षेत्र परिचालक पौधा संरक्षक पंकज कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी थाना स्तर से, एसडीपीओ कार्यालय के पास आरडब्लूडी के तकनीकी पर्यवेक्षक कुमार शुभम के साथ पीटीसी सूरज हंसदा, जेल गेट से आगे आरडब्लूडी के तकनीकी सहायक आर्यत पर्तन के साथ पीटीसी हरेेंद्र किशोर भारती, जेल गेट के दक्षिण दिशा में ड्राॅप गेट के निकट सर्व शिक्षा अभियान के जेई बिंदु कुमार के साथ पीटीसी मनोज कुमार और संपूर्ण अनुमंडल कार्यालय परिक्षेत्र आरडब्लूडी के सहायक अभियंता चुन्नू कुमार के साथ एसआई क्षितिज कुमार रंजन को लगाया गया है।