- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव टीम के द्वारा फेसबुक पर किया था वायरल
खबर दस्तक
दरभंगा :
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा एनडीए नेताओं पर किये खुलासे के बाद बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का होड़ लग गया है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के दरभंगा जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष व संभावित प्रत्याशी बिल्टु सहनी के नाम से प्रकाशित लिफाफे में नोट का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस फ़ोटो को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी के नेता व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के टीम द्वारा उनके फैन पेज से पोस्ट कर जन सुराज पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मामले पर जन सुराज नेता बिल्टु सहनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवरात्रि के दौरान हम अपने संभावित विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे। उसी दौरान चार-पांच दुर्गा पूजा समितियों को हमने अपनी तरफ से ₹500 की सहयोग राशि दी थी। किसी शरारती तत्व ने उसी लिफाफे की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके बाद कुछ बड़े नेता हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है।
बिल्टु सहनी ने यह भी कहा कि यह पार्टी या किसी व्यक्ति की छवि खराब करने की सोची-समझी अगर कोई व्यक्ति यह साबित कर देगी मैं किसी व्यक्ति विशेष को दिया हूं, तो मैं आज से ही बाकी और राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सच्चाई को समझें।