पूर्व में देश भर में अभी तक ज्यादातर मामलों में पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों को मौत के घाट उतार दिया
खबर दस्तक
कानपुर :
इसी श्रृंखला में एक और मामला सामने आया है जिसमें साफ तौर पर एक मास्टर माइंड महिला जो नवयुवकों को अपनी समस्या बता कर पहले दोस्ती कर करीब जाती फ़िर उन पर झूठा आरोप लगाकर करती है मोटी रकम की डिमांड।
आइए आपको बताते चले की गुजैनी क्षेत्र में रहने वाली महिला जिसका नाम अनामिका मिश्रा है जो सोशल मीडिया के माध्यम से डेटिंग ऐप में नाम बदल बदल कर अकाउंट बनाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनके भविष्य को कर देती चौपट
कभी वैष्णवी तो कभी उमा.अनामिका अन्नू तथाकथित अन्य नाम से पूरी गुजैनी में मशहूर महिला बनती है युवकों को अपना शिकार।पहले भीं कई युवकों को बना चुकी अपना शिकार आखिर कब तक इन जैसी महिलाओं का शिकार होते रहेंगे युवक।