- राजद विधायक सतीश कुमार के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
खबर दस्तक
पटना :
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में पार्टी कार्यालय और नेताओं के घरों पर समर्थकों साथ आना-जाना कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर खूब हंगामा हुआ।
बताया जा रहा है कि राजद विधायक सतीश कुमार के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और जनता की समस्याओं की अनदेखी की। वे मांग कर रहे हैं कि सतीश कुमार को दोबारा टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।
इस हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लालू आवास के अंदर घुसकर नारेबाजी की, जिसमें “चोर विधायक नहीं चाहिए” और “सतीश कुमार को हराना है” जैसे नारे शामिल थे। सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं हटे और अपनी मांगों को उठाते रहे।
इस घटना से राजद नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के अंदर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है।