खबर दस्तक
मधुबनी :
छात्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी जसवंत कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मधुबनी विधानसभा सीट को लोजपा (रामविलास) के खाते में शामिल किया जाए।
श्री कुमार ने कहा कि“जिले की सभी विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी ने संगठनात्मक रूप से सशक्त तैयारी की है। लेकिन एनडीए गठबंधन धर्म का पालन करते हुए, हम केवल एक सीट—मधुबनी विधानसभा पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने की मांग कर रहे हैं। यह निर्णय सभी स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से लिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना और जनसमर्थन को ध्यान में रखते हुए मधुबनी विधानसभा सीट से लोजपा नेता कन्हैया सिंह को उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की गई है।
जसवंत कुमार ने कहा“यदि पार्टी नेतृत्व इस मांग को स्वीकार करता है, तो इससे न केवल संगठन और मजबूत होगा, बल्कि कार्यकर्ताओं का मनोबल भी ऊँचा होगा।”
विदित हो कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रमुख घटक दलों में से एक है। आगामी चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर लगातार विचार-विमर्श चल रही है।