- दुर्गा पूजा के अवसर पर किया गया था आयोजन
खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति हाई स्कूल चौक खजौली के तत्वाधान में स्थानीय महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय खजौली के मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शिवान की टीम ने नेपाल की टीम को दो-शून्य से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। सिवान की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए हाफ टाइम से पहले ही नेपाल की टीम पर दो शून्य की बढ़त बना ली। खेल की समाप्ति तक नेपाल की टीम ने बराबरी की पूरी कोशिस की, किन्तु कोई गोल नहीं कर पाई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिवान के जिला न्यायाधीश मोतिष कुमार ने कीक लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विजेता टीम सिवान को, शिवान के जिला जज मोतिष कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष दिलजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह, कमल बिहारी सिंह, युवा नेता सुमित कुमार सिंह के हाथो कप प्रदान किया गया।
इस मौके पर हेमंत सिंह, नितिन सिंह, करण सिंह, विनोद सिंह, चन्देश्वर सिंह, बादल कुमार, रौशन कुमार, सुमन कुमार, छोटु कुमार, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
वहीं, मैच रेफरी की भूमिका तरुण कुमार, शंभु पंजियार, विनय कुमार ने निभाई।