- महिला वर्ग में गया जी की सोनम पहलवान बनीं विजेता
खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति बेहटा, मैना, सुक्की के सौजन्य से दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल में दो दर्जन से अधिक पुरुष एवं महिला पहलवानों ने अपने-अपने दाव चले। दंगल में कई राष्ट्रीय स्तर के पुरुष एवं महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में नेपाल के राहुल थापा तो महिला वर्ग में गया जी की सोनम पहलवान विजेता बनीं। राहुल थापा ने राजस्थान के गब्बर पहलवान, झांसी के हलचल एवं गाजीपुर के अभिषेक पहलवान को पराजित किया। वहीं सोनम ने कानपुर की किरण पहलवान तथा गोरखपुर की मधु को पराजित किया। दंगल के दौरान महिला वर्ग में अयोध्या के अन्नु एवं बक्सर के रिया पहलवान तथा पुरुष वर्ग में देवरिया के आशीष, बक्सर के श्याम सुन्दर के प्रदर्शन को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
इधर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में एक ही अखाड़े पर राष्ट्रीय स्तर के पुरुष एवं महिला पहलवानों के दंगल को देखने बड़ी संख्या में महिला व पुरुष दर्शकों की भीड़ जुटी थी। लोग ताली बजाकर पहलवानों कर हौसला बढ़ा रहे थे।
इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सह जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, सचिव राम प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, वीरेन्द्र साह, मनोज यादव, महेन्द्र यादव, धीरेन्द्र प्रसाद यादव, सतीश पासवान, राधे यादव आदि उपस्थित थे।