- जीत के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार का जताया आभार
खबर दस्तक
पटना :
जमुई निवासी शैलेश कुमार ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष हाई जंप में T63/42 श्रेणी में गोल्ड जीता और चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया।
इस उपरांत शैलेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल-कूद के क्षेत्र में सभी खिलाड़ियों को लगातार मदद करते रहते हैं। लगातार खिलाड़ियों को बिहार सरकार आगे बढ़ती है, उसी का परिणाम है कि हम लोग आगे बढ़ पा रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तो बिहार सरकार ने मुझे नौकरी दी, जिसके वजह से हमारी आर्थिक स्थिति काफी ठीक हुई। यह जीत का श्रेय बिहार सरकार को भी जाता है। डीजी और सीओ बीएसएसए रवींद्रन शंकरन ने कहा कि यह गोल्ड मेडल शैलेश के मेहनत को समर्पित है। लेकिन क्रेडिट बिहार सरकार को भी जाता है, जो आर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों को नौकरी देकर मानसिक स्थिति को मजबूत करते हैं और खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान खेलों पर दे सके। इसलिए यह गोल्ड मेडल जीतने में बिहार सरकार की भी बड़ी भूमिका रही है।