खबर दस्तक
पटना :
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल और शाहाबाद के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी यादव के नेतृत्व के प्रति है। उन्होंने कहा कि 37 साल के नौजवान ने 17 महीने में जो कार्य किया उसे बिहार की जनता पसंद करती है और बिहार की जनता का विश्वास तेजस्वी यादव के नेतृत्व के साथ है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में जुमला बाजी करने वाले और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तनकारी राजनीति में जो बदलाव की बयार बह रही है, उसमें परिवर्तनकारी राजनीति को तेजस्वी यादव के साथ बिहार की जनता परिवर्तन को आयाम देगी, और इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी।
इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमांचल और शाहाबाद के दौरे पर कहा था कि बिहार में घुसपैठ एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है, चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठिए को हम बाहर करेंगे। लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टियां घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं, लेकिन हम घुसपैठियों को निकालना चाहते हैं।