खबर दस्तक, दरभंगा
दरभंगा के बाकरगंज पुराना मच्छहट्टा निवासी स्वर्ण व्यवसायी राहुल साह उर्फ जीतू की हत्या मामले में शनिवार को मृतक के परिजनों ने दरभंगा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शीघ्र न्याय की गुहार लगाई।
भाजपा नेता अंकुर गुप्ता और स्वर्ण व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों के साथ परिजनों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, बीस लाख रुपये मुआवजा तथा सुरक्षा के मद्देनज़र आर्म्स लाइसेंस की मांग की गई।
मुलाकात के बाद भाजपा नेता अंकुर गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद से ही बिहार सरकार के मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी स्वयं मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उनकी पहल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कारवाई का भरोसा दिया।
श्री गुप्ता ने कहा कि घटना के बाद राजद और जनसुराज पार्टी के नेता केवल राजनीतिक रोटियां सेकने आए और चले गए, इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली। वहीं दूसरी ओर मंत्री सरावगी राजनीति से ऊपर उठकर लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और हर स्तर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। उनके निर्देश पर एसआईटी का गठन कर पुलिस के कई टीमों को सक्रिय किया गया है और लगातार छापेमारी कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रशासन इस हत्याकांड में पूरी तरह सक्रिय है और बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आर्म्स लाइसेंस हेतु आवेदन आने पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी और सरकार द्वारा मज़दूर विभाग के तय मुआवजे की राशि परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसआईटी सक्रिय रूप से घटना की जांच में लगी हुई है और छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा और कठोर-से-कठोर कारवाई की जाएगी।
इस मौके पर मृतक के पिता रमेश कुमार उर्फ बबलू साह, छोटा भाई रोहित, मामा अशोक कुमार शाह वकील, सुनील गराई, ललन कुमार, दीपक पंजियार, अजय अन्नपूर्णा, विक्की ठाकुर, राजेश शाह, रितेश शाह, रोहित शाह आदि मौजूद थे।