खबर दस्तक
फुलवारी शरीफ/पटना :
परसा-सम्पतचक फोर लेन सड़क के एलाइनमेंट बदलाव के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को शाम 5बजे परसा चौक पर एलाइनमेंट संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं भाकपा-माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने किया। उन्होंने कहा कि फोर लेन के रूट में बदलाव गरीब और कमजोर वर्ग की जमीन छीनने की साजिश है, जबकि प्रभावशाली लोगों की जमीन बचाने के लिए एलाइनमेंट बदला गया है।
गुरुदेव दास ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही पुराने एलाइनमेंट को बहाल नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।