- कहा दोषियों पर हो कारवाई
- उपद्रवी छात्रों को किया जाए ब्लैकलिस्ट
खबर दस्तक
भागलपुर :
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लगातार दो दिनों से जारी छात्र संगठनों के बीच मारपीट और विवाद को लेकर आज महानगर जदयू कार्यालय, नया बाजार भागलपुर में छात्र जदयू ने प्रेस वार्ता आयोजित की।
इस प्रेस वार्ता में वसीम अकरम, जिला अध्यक्ष भागलपुर महानगर छात्र जदयू एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष छात्र जदयू, तथा गोलू मंडल, जिला अध्यक्ष छात्र जदयू भागलपुर मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में घटित घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की और प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भी सवाल उठाए।
इस मौके पर वसीम अकरम ने कहा कि छात्र संगठनों के नाम पर विश्वविद्यालय में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। परीक्षा नियंत्रण कक्ष तक में लाठी-डंडे चलना शर्मनाक और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय के भीतर ऐसी स्थिति है, तो इसे छात्र राजनीति नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कुलपति की कार्यशैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लापरवाह है। कुलपति अगर विश्वविद्यालय में मौजूद रहते और निगरानी करते, तो हालात इतने खराब नहीं होता। छात्र जदयू नेताओं ने छात्र राजद और एबीवीपी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दोनों संगठन छात्र हितों की आड़ में दंगा-फसाद करवा रहे हैं। ऐसे छात्रों को ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए और विश्वविद्यालय में प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। शांति और कारवाई की अपील करते हुए गोलू मंडल ने कहा कि अब समय आ गया है कि विश्वविद्यालय में शांति बहाल हो और दोषियों पर कठोर कारवाई की जाए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए विश्वविद्यालय परिसर को सुरक्षित और अनुशासित बनाया जाए, ताकि वास्तविक छात्र हित में कार्य हो सके।