खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के झंझारपुर लोक सभा एवं खजौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भूतपूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता खजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जयनगर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के पिपराटोल(बेलही) गाँव निवासी हैं।
राजनीतिक व सामाजिक जीवन में कई वर्ष गुज़ारने के बाद बीते गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल एवं लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव की राजनीती से प्रभावित होकर इन्होने राजद पार्टी की सदस्यता ली।
इनको विजय यादव (प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ,राजद) ने अपने हाथों से इनको नियुक्ति पत्र सौंपा। इनको राजद के झंझारपुर संगठन के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर बब्लू गुप्ता के दर्जनों समर्थक पटना में मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बब्लू गुप्ता से आशा है कि वो राजद पार्टी संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे एवं संघर्षोत्मक एवं रचनात्मक कार्यकमों में अपना योगदान देंगें।
वहीं, पूर्व सैनिक बब्लू गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने जो मुझपर भरोसा जताया है उस उम्मीद पर हम खड़ा उतरने का सौ प्रतिशत प्रयास करेंगे, साथ ही खजौली विधानसभा में संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
बता दें कि भारतीय सेना में सेवा देने के पश्चात वे अपने गाँव और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। वे 2018 ई. से निरन्तर जनहित के मुद्दों पर बोलते रहे हैं और समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने जयनगर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला के जीर्णोद्धार और निर्वाचन की माँग 2019 ई. में बुलंद किये और इस समस्या के समाधान के लिए तत्कालीन जयनगर एसडीओ और तत्कालीन मधुबनी जिलाधिकारी तक कई बार व्यक्तिगत रूप से मिलकर और पत्राचार के माध्यम से प्रयासरत रहे हैं।
समाजसेवी बबलू कुमार गुप्ता का जनता की आवाज को देश और राज्य के सर्वोच्च सदनों तक बुलन्द करने के लिए लोकसभा और विधानसभा का भी चुनाव लड़ते रहे हैं और जनता का सर्वोच्च आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं।
वे झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव और 2020 में खजौली विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वे आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।