- नेताओं ने जिले के सभी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का किया दावा
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के पंडौल हाई स्कूल प्रांगण में सोमवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय डॉo सांसद अशोक यादव के नेतृत्व में किया गया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने किया और अध्यक्षता जेडीयू जिलाध्यक्ष फुले भंडारी ने किया।
सम्मेलन में सांसद अशोक यादव, मंत्री नीरज सिंह बबलू, बेनीपुर विधायक डॉo विनय कुमार चौधरी, मेयर सह भाजपा नेता अरुण राय, जेडीयू नेत्री सईदा बानो, अमरनाथ प्रसाद, स्थानीय जिला पार्षद सह भाजपा नेता पिंटू मिश्रा, पूर्व नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार,अजय प्रसाद समेत विभिन्न दलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
इस मौके पर स्थानीय सांसद डॉo अशोक यादव ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था, जब लोग डीलर के पास किरासन तेल के लिए जाते थे और डांटकर भगा दिए जाते थे, जबकि आज मुफ्त बिजली मिल रही है। सांसद श्री यादव ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह घर-घर जाकर प्रलोभन और ठगी की राजनीति कर रहा है।
वहीं, मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में व्यापक विकास कार्य किए हैं। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1100 रुपये तक बढ़ाने, महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता राशि देने और दशहरा से पहले अकाउंट में राशि पहुंचाने की घोषणा का उल्लेख किया, साथ ही उन्होंने कहा कि अब हर गांव तक सड़क पहुंच चुकी है।
वहीं, मेयर अरुण राय ने कहा कि मधुबनी जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार को जिताना जरूरी है, क्योंकि जहां-जहां एनडीए के विधायक हैं, वहां विकास हुआ है, लेकिन मधुबनी विधानसभा की स्थिति आज भी जर्जर बनी हुई है।
बारिश के बीच हुए इस सम्मेलन में एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में मधुबनी समेत पूरे जिले की सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस मौके पर दर्जनों एनडीए के नेता, सैकड़ो की संख्या में एनडीए कार्यकर्त्ता एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।