खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार का अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा ने लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता का दुसरा नाम लोक अदालत है। लोक अदालत की सफलता के लिए अधिवक्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण है। इस कार्य में दरभंगा बार एसोसिएशन का अध्यक्ष और महासचिव ने भरपुर सहयोग दिया है। छोटे-छोटे विवादों का स्थाई निदान के लिए लोक अदालत पक्षकारों के लिए वरदान है। वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए ऋणमुक्ति का यह सुअवसर प्रदान करता है। इसके माध्यम से निष्पादित वादों में किसी भी पक्षकार की हार नही होती है। इसके कई महत्त्वपूर्ण लाभ है। यहां लोगों के बहुमूल्य समय के साथ-साथ धन की बचत होती है, जिससे समाज और राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। इसके लिए आवश्यक है कि हम समझौता कर अपने बिबादों को लोक अदालत में निपटावें। वहीं अपनी एकजुटता से राष्ट्र की सेवा में योगदान दें। लोक अदालत पक्षकारों की अदालत है, जिसमें स्वंय पक्षकार हीं अपने मामलों को मिलकर हल निकालते हैं। डीएम सह प्राधिकार का उपाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि लोक अदालत से निष्पादित मामलों की कहीं अपील नही होती। यह लोगों की अपनी अदालत है। जिसमें स्वंय पक्षकार हीं अपने विवादों का निदान करते है। जरुरत इस बात की है कि लोग इसमें छिपे मर्म को समझें,तथा ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें।
मौके पर एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी ने कहा कि आपसी विवाद से समाज में कटूता बढती है। जरुरत इस बात की है कि लोग लोक अदालत के माध्यम से विवादों का स्थाई निपटारा करावें तथा अपनी ऊर्जा को विकास कार्यों में उपयोग करें।
प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी ने कहा कि लोग भेदभाव को लेकर बिभाजित हैं। समय की मांग है कि लोग भेदभाव को भुलाकर एकजुटता का परिचय दें।
बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चन्द्रधर मल्लिक ने कहा कि बार और बेंच लोक अदालत की सफलता के लिए प्रतिवद्ध है। इसके अतिरिक्त एडीजे संतोष कुमार पाण्डेय, रविशंकर कुमार, राम झा आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधी शिव गोपाल मिश्रा डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी, एडीजे संतोष कुमार पाण्डेय, श्रीराम झा, रविशंकर कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रधर मल्लिक, महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा, प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी आदि ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सीजेएम मो. जूनेद आलम, एसडीजेएम तान्वी तेजस्विता, आशुतोष रवि, डॉo पुष्पम किशोर समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी और अधिवक्ता मौजूद थे। अध्यक्षता प्रधान जिला जज शिव गोपाल मिश्रा, संचालन आनंद सौरभ तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव आरती कुमारी ने किया।