खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र सहित नेपाल के शीशापानी, उदयपुर, सिरहा सहित कमला अधिकरण क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण नदी का जलस्तर मैं बढ़ोतरी दो दिनों से बढ़ोतरी देखा जा रहा है। नेपाल में लगातार हो रही वर्षा के कारण मंगलवार की देर रात से अचानक से कमला नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दो दिनों से जारी है। गुरुवार की सुबह तक कमला नदी 68.30 को केवल टच कर चुका था, जो डेंजर लेवल के 20 सेंटीमीटर नीचे बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों से सीमावर्ती नेपाल के क्षेत्र में वर्षा होने के कारण नेपाल तराई क्षेत्र से निकलने वाली सभी नदियों में जलस्तर की बढ़ोतरी हुई है, इसी का असर कमला नदी में देखने को मिल रहा है। इस संबंध में बाढ़ नियंत्रण कनीय अभियंता अजय ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ोतरी हुई है, मगर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा। वर्षा के कारण कमला नदी का जलस्तर बढ़ा है। जल संसाधन विभाग के द्वारा इस पर मॉनिटरिंग किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के द्वारा कमला नदी पर नजर रखी जा रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है, जिस ढंग से नदी का जलस्तर यदि बढ़ेगा, तो बराज के फाटक खोले जा सकते है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा नदी के जल स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान में वर्षा रुका हुआ है संभावना है कि जलस्तर घटेगा। यदि जलस्तर बढ़ता है, तो पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध खोला जाएगा। वहीं दूसरी ओर कमला नदी पर बना रहे बराज का कार्य निचले स्तर पर रोक दिया गया है। जल संसाधन विभाग जलस्तर के बढ़ोतरी को लेकर लगातार हाई अलर्ट मोड पर है। विभाग के द्वारा जलस्तर एवं संबंधित तटबंध की निगरानी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कमला नदी के निचले इलाके में लोग नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर सतर्क है।