- सड़न्ध से कई तरह के बीमारी के भी फैलने का सता रहा डर
खबर दस्तक
बिस्फी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत के महादलित बस्ती में सड़क पर जलजमाव होने से लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। यहाँ तक कि जलजमाव के कारण होने वाले सड़न्ध से कई तरह के बीमारी के भी फैलने का डर सता रही है।
बताते चले कि पंचायत समिति की अनुशंसा से 15वीं वित्त आयोग टाईड योजना से वर्ष 2022-23 में जागेश्वर ठाकुर के घर से जगरनाथ कापड़ी के घर तक मिट्टी, खरंजा एवं पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य 19 लाख 42 हजार पांच सौ रुपए की लागत से कराया जाना था, जिसके अभिकर्ता पंचायत सचिव श्यामसुंदर यादव थे। स्थानीय गोपाल पासवान, जीतन पासवान, हितु पासवान, हीरा पासवान, शिवनारायण पासवान, राम मिश्रा सहित कई अन्य ने बताया कि यह सड़क पूर्व से ही पीसीसी था। पंचायत समिति सदस्या के पति द्वारा इसी योजना के तहत सड़क के बीचो-बीच नाला निर्माण कार्य शुरू की गई। लगभग 250 फिट राम मिश्र के घर तक ढक्कन सहित नाले का निर्माण कार्य करा छोड़ दिया गया। कार्य की गुणवत्ता इस प्रकार थी कि निर्माण कार्य होते ही जहां-तहां नाला बिखड़ने लगा, ढक्कन टूटने लगी। पुनः इसकी ढलाई करनी पड़ी। यहाँ तक कि नाले का पानी राम मिश्रा घर के बाद हम सभी के बस्ती तरफ रिसाव करने लगा, जिसे उसी तरह छोड़ दी गई। जिसके कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। हल्की सी वारिश में डेढ़ से दो फिट पानी जमा हो जाता है। लोगो ने बताया कि इन कठिनाई को लेकर कई बार पंचायत समिति को कहा गया, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नही दिया गया। यहाँ तक कि अधिकारियों के द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।