- लौकहा थाना पुलिस,एसएसबी व नेपाली एपीएफ जवानों की संयुक्त हुई बैठक
- बैठक उपरांत भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
खबर दस्तक
खुटौना/मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा से खुटौना प्रखंड से सटे लौकहा एसएसबी चेकपोस्ट से नेपाल ठाढ़ी में हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। लौकहा थाना पुलिस, एसएसबी तथा नेपाली एपीएफ जवानों की संयुक्त बैठक के बाद आपसी सहमति से सीमा की चौकसी बढ़ा दी गई। दोपहर करीब एक बजे से नेपाल में कर्फ्यू लागू कर दिया गया, जिसके बाद दोनों ओर सुरक्षा बल अलर्ट पर रहे। लौकहा एसएसबी और थाना पुलिस ने विशेष निगरानी शुरू कर दी। नेपाल की ओर से आने वालों को सीमा से ही लौटा दिया गया, जबकि भारतीय सीमा से नेपाल जाने वाले लोगों को कड़ी पूछताछ के बाद ही छोड़ा गया। इसी बीच नेपाल से तीर्थयात्रा पर गई बस देर शाम लौटी, तो लौकहा बाजार में यात्रियों की भीड़ लगी रही।
गौरतलब है कि नेपाल सरकार द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से देश भर में हालात बिगड़ गए हैं। राजधानी काठमांडू समेत कई हिस्सों में लोगों ने जगह-जगह आगजनी की और प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को पद छोड़ने के नारे लगाए। हालात और गंभीर तब हुए जब देर शाम प्रधानमंत्री ओली और राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने इस्तीफा दे दिया। अब काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह को नया प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है। फिलहाल नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के बीच आमजन दहशत में हैं। सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।