खबर दस्तक
दरभंगा :
भाजपा सांसद डॉo गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यकाल, दरभंगा के लिए स्वर्णिम काल के रूप में साबित हो रहा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की हर महत्वपूर्ण योजनाओं से दरभंगा शहर और संसदीय क्षेत्र को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। दरभंगा को स्मार्ट सिटी में विकसित करने साथ ही दरभंगा शहर में पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की पहल को साकार करने के लिए उन्होंने केंद्रीय शहरी आवास तथा ऊर्जा मंत्री का इन विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया है, जिसका यथाशीघ्र साकारात्मक परिणाम सामने आयेगा। सांसद ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर से हुई चर्चा के विषय में बताया कि दरभंगा शहर के साथ साथ जिले के अन्य नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों में शहरी आधारभूत संरचना को विकसित किए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है तथा बायोगैस योजना, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसे दो दर्जन से अधिक विषयों की संभावनाओं पर ऊर्जा मंत्रालय की टीम इन कार्यों पर ठोस पहल शुरू करेगी। सांसद डॉo ठाकुर ने दरभंगा शहर को स्मार्ट सिटी के हर मापदंडों पर सटीक और समीचीन बताते हुए कहा है कि एयरपोर्ट, एम्स, तारामंडल, आईटीपार्क जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ अब शीघ्र ही दरभंगा शहर में स्मार्ट सिटी तथा सोलर पावर प्रोजेक्ट का सपना साकार किया जाएगा।