- जयनगर में सड़कों पर उतरे एनडीए नेता और कार्यकर्ता
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा आहूत बिहार बंद का असर गुरुवार को जयनगर क्षेत्र में भी देखने को मिला। इस बंद के समर्थन में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया।
सुबह से ही एनडीए समर्थकों ने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर नगर में मार्च निकाला और “नारी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारों के साथ विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता पर की गई अभद्र टिप्पणी न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और नारी शक्ति का अपमान भी है।
इस प्रदर्शन में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुँवर, नगर अध्यक्ष सुरज गुप्ता, अरविंद तिवारी, अमरेश झा, प्रमीला पूर्वे, गोपाल सिंह, राजेश गुप्ता, बब्लू राउत, रमेश चंद्र झा, गणेश पासवान, रामजी गुप्ता, अमन कुमार समेत एनडीए के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनका यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और पारिवारिक मूल्यों की मर्यादा की रक्षा के लिए है। उन्होंने मांग की कि इस कथित टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए, अन्यथा विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। हालांकि, बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रही। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल द्वारा सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी।