- मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए हुए कई प्रकार के इंतजाम
खबर दस्तक
मधुबनी :
ग्यारह दिवसीय इन्द्रपुजा की शुरुआत गुरुवार को मधुबनी जिला मुख्यालय के कालीमंदिर परिसर एवं सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में समारोह पूर्वक शुरू हुआ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, मेयर अरुण राय, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
वहीं, काली मंदिर परिसर में वेदोच्चारण के साथ राजेग्राम के पंडित बालकृष्ण झा सहित सात पंडितों ने शुरू किया।
मेला प्रभारी पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश साह ने बताया कि यह पूजा ग्यारह दिनों तक जारी रहेगा। पूजा पंडाल में भगवान इंद्र-इंद्राणी, गणेश कार्तिक, लक्ष्मी, सरस्वती, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, शिव-पार्वती सहित अन्य कई देवी-देवताओं के भव्य मूर्ति की स्थापना की गई है। चूड़ी बाजार के मूर्तिकार छोटू महतो व उनकी टीम के द्वारा मूर्ति का निर्माण किया गया है। दरभंगा के कलाकारों द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है।
इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन, पूजा प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार दत्ता, सुरक्षा प्रभारी धीरेंद्र नारायण झा, पंडाल प्रभारी सतीश महथा, सूरज प्रसाद गुप्ता, संजय गुप्ता, रवि प्रकाश एवं अधिवक्ता आदित्य राज मौजूद थे।
मेला प्रभारी कैलाश साह ने बताया कि पूजा में आने वाले श्रद्धालु के विशेष आकर्षण के लिए काली मंदिर परिषर व सरकारी बस स्टैंड के समीप प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले, बच्चों के लिए कई तरह के छोटे झूला, मीना बाजार, संजय चाट हाउस, मिठाई की दुकानें, रंग बिरंगे खिलोने के दुकान रहेंगे। इंद्र भगवान के दर्शन के लिए दो द्वार बनाये गए हैं। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग द्वार का निर्माण कराया गया है।
पूजा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति द्वारा स्वयंसेवकों को रखा गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालु भक्तों को ना हो।