पुलिस कार्यालय परिसर के भवनों के छत के ऊपर पेड़ों के गिरे पत्ते व घास होने के कारण साफ-सफाई की है आवश्यकता : प्रमोद कुमार
खबर दस्तक
वाराणसी :
प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं लाइन्स) कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दो सितम्बर पुलिस कार्यालय कमिश्नरेट वाराणसी परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक-प्रथम व द्वितीय के साथ ही प्रधान लिपिक व प्रभारी आंकिक मौजूद रहें। पुलिस कार्यालय में व्यवस्थापित पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं अन्य पेशी कार्यालय,शाखा एवं सेल कार्यालय के भवनों का भ्रमण किया गया, तो पाया गया कि पुलिस कार्यालय परिसर में बरगद के पेड़ को टहनियों को छटवाया जाना आवश्यक हैं। पुलिस कार्यालय परिसर में बरसात के पानी का निकास न होने के कारण कार्यालय परिसर में काफी पानी इकट्ठा हो जाता हैं तथा पुलिस कार्यालय परिसर के भवनों के छत के ऊपर पेड़ों के गिरे पत्ते व घास होने के कारण साफ-सफाई की आवश्यकता हैं। पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस कर्मचारिचारियों, आम जनता (फरियादी) के लिए व्यवस्थित शैचालय काफी गंदा पाया गया जिसकी साफ-सफाई की आवश्यकता हैं। अराजपत्रित पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर से सम्बन्धित समस्त लिपिक, लेखा संवर्ग कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस आयुक्त वाराणसी कार्यालय परिसर के भवन के पीछे बेतरतीब,अव्यवस्थित इलेक्ट्रीक तार व उपकरण लगे हैं, जिसको सुव्यवस्थित कराया जाना आवश्यक हैं, जिसके सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, द्वितीय व प्रधान लिपिक के साथ ही प्रभारी आंकिक को आवश्यक आदेश-निदेश दिया गया।