- 125 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा के बाद लगातार जारी है कटौती
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
बिजली की आंख मिचौली से मधुबनी जिला के जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली की लगातार कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि सरकार ने जब से 125 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की है, उसके बाद से लगातार बिजली में कटौती की जा रही है। बिजली कटौती के कारण लोग सो नहीं पा रहे हैं, तो वहीं उमस भरी गर्मी में भी दिन में बिजली कटौती से लोगों में व्याप्त आक्रोश है। हल्की बारिश और हल्की हवा में ही बिजली गुल हो जाती है, जिस कारण बिजली विभाग पर लोगों का गुस्सा बम बनकर फूट रहा है। लोगों ने बताया कि जब से 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा हुई है, तब से जयनगर शहर एवं विभिन्न गॉव जैसे बेला, ब्लडीहा, जयनगर बस्ती, देवधा, बैरा, बरही, दुल्लीपट्टी, कोरहिया, डोरवार, परवा, सेलरा, बासोपट्टी, लदनिया समेत पूरे जयनगर अनुमंडल में लगातार बिजली में कटौती की जा रही है। शहरों और ग्रामीण इलाकों में लगातार बिजली कटौती से लोगों में व्याप्त आक्रोश है। लगातार टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट की जा रही है, उसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी के कान पर जू नहीं रेंगता। इतना ही नहीं हल्की हवा और हल्की बारिश में भी बिजली गुल हो जाती है, जिस कारण रात के अंधेरे में लोगों को डरावना लगता है। लोगों ने कहा कि यदि सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री देने में सक्षम नहीं थी, तो क्यों घोषणा की? और यदि घोषणा की तो फिर बिजली में कटौती क्यों की जा रही है? इस पर बिजली विभाग और बिहार सरकार को गंभीरता से सोचना होगा, नहीं तो आने वाले चुनाव में इसका बड़ा नुकसान सरकार और बिजली विभाग को उठाना पड़ सकता है।