- अपराध नियंत्रण को लेकर दिए कई निर्देश
- शांति समिति की भी हुई बैठक
खबर दस्तक
ललमनीयां/मधुबनी :
मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बुधवार को ललमनीयां थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में लंबित कांडों की समीक्षा, निरोधात्मक कारवाई, गुंडा पंजी तथा सीसीए-3 से संबंधित अभिलेखों की गहन जाँच की। निरीक्षण के क्रम में थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अगले सप्ताह गुंडा परेड का आयोजन हर हाल में कराया जाए। निरीक्षण के बाद थाना परिसर में एसपी ने शांति समिति की बैठक भी की, जिसमें समिति के सदस्यों से आपसी सहयोग और समन्वय बनाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया।
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने कोरियाही स्थित ललमनीयां भारत-नेपाल बॉर्डर आउटपोस्ट का भी दौरा किया। उन्होंने सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने शराब, नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने तथा ऐसे सामान की जब्ती अभियान में और तेजी लाने का आदेश दिया।
एसपी ने कहा कि जिला में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस हर स्तर पर पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है।