खबर दस्तक
बिस्फी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक स्थित जैन कोचिंग सेंटर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष जावेद हुसैन उर्फ मिंटू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन जदयू नेता इफ्तिखार जिलानी ने किया। बैठक में जदयू अल्पसंख्यक प्रखंड कोर कमेटी की गठन करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पूर्व प्रमुख सह जदयू नेत्री सीमा मंडल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में खूब विकास हुई है। सड़क, बिजली, स्वास्थ, पेंशन पर विशेष काम की गई है।
इस बैठक को जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव, नवाब अख्तर, जहिर परसौनवी, मोहम्मद अशफाक, आदम वारसी, माशूक आलम, मोहम्मद कैफ, मो उमर, मो कासिम, मो अंजार, पवन यादव, रामचंद्र यादव, जांगीलाल मंडल, राधेश्याम, अरुण गिरी, रंजीत कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।