- नथुनी मंडल की हालत नाजुक
- पीएमसीएच रेफर
खबर दस्तक
हरलाखी/मधुबनी :
मधुबनी खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव सोमवार को दहशत में तब्दील हो गया, जब गांव के ही 45वर्षीय नथुनी मंडल को बीच बाजार में घेरकर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले पीड़ित के हाथ-पांव बांधे और फिर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर रूप से घायल नथुनी मंडल को आनन-फानन प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना की लिखित शिकायत घायल की बहन रीना देवी ने खिरहर थाने में दी है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि यह हमला नथुनी मंडल की हत्या की नीयत से किया गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए रात भर छापेमारी की और नामजद आरोपी सुधीर मंडल व कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया। खिरहर थानाध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।