खबर दस्तक
रहिका/मधुबनी :
धर्मेंद्र यादव
मधुबनी जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के चंद्रसेनपुर गांव से एक अपराधी को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जबकि दो भागने में सफल रहा।
इस बाबत रहिका थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान देर रात युवक मोटरसाइकिल से चंद्रशेनपुर गांव में घूम रहा था। पुलिस की गस्ती गाड़ी को देखते ही दो युवक भागने में सफल रहा, जबकि एक युवक को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बासोपट्टी थाना क्षेत्र के घूरबंकी गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र प्रभात रंजन के रूप में बताया।
वही पकड़ाये अपराधी से पूछने पर भागने वाले अपराधी के बारे मे खुलासा किया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया। साथी ही फरार युवक की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।