खबर दस्तक
रहिका/मधुबनी :
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिला की कलुआही की ओर से एक स्कार्पिओ मे भारी मात्रा मे शराब की खेप रहिका थाना क्षेत्र होते हुए दरभंगा की ओर जा रही है। सुचना की सत्यापन एवं अवश्यक कारवाई हेतु गस्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को दिया और स्वयं थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप सड़क पर उतर कर वाहन का इंतजार करने लगा।पुलिस की वाहन देखते ही शराब लदे स्कर्पिओ चालक वाहन को तेजी से दरभंगा की ओर भगाने लगा, तो गस्ती कर रहे पुलिस बल के द्वारा पीछा करते हुए रहिका चेक पोस्ट से आगे काकरौल मुसहरी टोल के पास जयनगर-दरभंगा जाने वाली मुख्य सड़क के पास आगे पुलिस बल की वाहन को देखते ही वाहन चालक शराब से लदे स्कर्पिओ को सड़क पर ही छोड़ कर भाग गए। पुलिस बल के द्वारा शराब से लदे स्कर्पिओ को जप्त कर थाना परिसर लाया गया और वाहन को तलाशी लेने पर वाहन से पलास्टिक की बोरा से 2550 बोतल देशी नेपाली शराब कुल मात्रा 765 लीटर बरामद किया गया। इस बाबत रहिका थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया की स्कार्पियो को जब्त कर फरार वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।