- पदाधिकारी रहते है लापता
- छात्रों कि जनसुनवाई करते हैं सुरक्षा गार्ड
खबर दस्तक
दरभंगा :
वरुण ठाकुर
बिहार सरकार जहाँ शिक्षा के स्तर को दुरुस्त करने के लाख हथकंडे अपनाये, लेकिन उसको ताक पर रखने के लिए पदाधिकारी और कर्मचारी कोई ना कोई उपाय खोज निकलता ही है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को पदाधिकारी नहीं गार्ड के द्वारा विश्वविद्यालय का काम काज किया जा रहा है और पदाधिकारी चैंबर से गायब रहते है।
वहीं परीक्षा विभाग में कंट्रोलर कि जगह सुरक्षा गार्ड छात्रों कि जन सुनवाई करते नजर आते है।
दरअसल ताजा मामला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का है, जहाँ बिहार सरकार के आदेश अनुसार कन्या उथ्थान का फॉर्म भरा जरा रहा है। ऐसे में जिन छात्रों को किसी प्रकार की समस्या आ रही है, वो विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के चक्कर लगाते नजर आ रहें है, लेकिन उनको सुनने वाला पदाधिकारी नहीं मिलती है। उस चैंबर में सुरक्षा गार्ड उनकी बातों को सुनते है और आदेश देते है। अब सवाल उठता है कि क्या बिहार की उच्च शिक्षा अभी भी ताक पर रखा हुआ है।
वही, विश्वविद्यालय कि सुरक्षा मैं तैनात शंभू नाथ झा ने बताया कि हम यहाँ गार्ड कि नौकरी करते है। पर सर बोले है मदद करने के लिए, तो हम यहाँ बैठकर काम कर रहें है।