खबर दस्तक
बिस्फी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी के सेवानिवृत होने पर शिक्षा विभाग के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ महेश पासवान ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने की।
इस मौके पर शिक्षकों के द्वारा पाग, चादर, माला, अंग वस्त्र सहित कई समान देकर उन्हें विदाई की एवं सम्मानित किया गया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बीईओ पद से सेवानिवृत्ति विमला कुमारी ने दक्ष कार्य, समय की पहचान, शिक्षकों की पहचान, शिक्षा में गुणवत्ता, सम्मान और व्यवहार से क्षेत्र के लोगों को मनमोहन है।शिक्षकों को मान सम्मान बढ़ाया है, वे सराहनीय है। वे अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा से मशगूल रहते थे। शिक्षा विभाग में किए गए कार्य की लोगों ने सराहना की।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र, प्रमुख रीता कुमारी, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, एमडीएम प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, शिव शंकर राय, शत्रुघ्न राय, अशोक साफी, विनोद सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हमीद गफूर, कल्याण पदाधिकारी सैफुल्लाह,
शिक्षक मोo नूरआलम, दिनेश यादव, डॉo विनोद कुमार झा, प्रदीप रंजन झा, शंकर पाठक, मोo सलीम, फुलेश्वर सिंह, सुदी लाल यादव, हरिशंकर प्रसाद दास, हेमंत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।