खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर की गई कारवाई में मेंहथ चौक से एक टेंपू पर शराब धंधेबाज के द्वारा ले जा रहे 585 लीटर मामा श्री शराब जब्त की गई। पुलिस को देखते ही शराब लदे टेंपू के चालक टेंपू छोड़ कर फरार हो गया था।
इस बाबत भैरवस्थान थानाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि भटगामा गांव से कमला नदी के पश्चिमी तटबंध होकर मधुबनी की ओर जाने वाला था। उसी क्रम में गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में मेहथ चौक पर शराब सहित टेंपू को जब्त कर लिया गया। शराब बरामद की घटना रविवार सुबह की बताई गई है। फरार टेंपू चालक की खोज की जा रही है।