- स्व. महासेठ के निधन पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुचे सैकड़ो लोग
खबर दस्तक
मधुबनी :
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुबनी नगर विधायक समीर महासेठ के चचेरे भाई ओमकार नाथ महासेठ का 71वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद शनिवार की रात पटना में उनका निधन हो गया। उनके निधन पर मधुबनी जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पार्थिव शरीर को पटना से मधुबनी लाया गया। रविवार की सुबह महासेठ परिवार के आवासीय परिसर में मृतक स्वर्गीय महासेठ के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुचने लगे। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र अमित महासेठ, तीन पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र अमित महासेठ ने जीवछ घाट स्थित मुक्तिधाम में हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में शहर के निवासी व परिजन मौजूद थे।
मधुबनी इस्तिथ मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के समय स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, विमल जायसवाल, प्रो. अमर कुमार, बुद्धिनाथ महासेठ, संजय महासेठ, अजय धारी सिंह, कैलाश भारद्वाज, प्रहलाद पुर्वे, मनोज मुन्ना, ललित महासेठ, चेतन महासेठ, विक्रम महासेठ, इंद्र भूषण रमण बमबम, मनोज गांधी, गौतम कुमार ,पवन यादव, श्याम कुमार, विवेक कुमार पूर्वे, अभिजीत कुमार, बैजू पंजीयार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।