खबर दस्तक
बेनीपुर/दरभंगा :
मिथिलावादी पार्टी की बैठक रविवार को दरभंगा जिले के धरौड़ा स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ स्तरीय कॉर्डिनेटर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाना तथा चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना था। इस अवसर पर पार्टी के संभावित उम्मीदवार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज उपस्थित थे। उन्होंने चुनाव जीतने के लिए बूथ प्रबंधन से लेकर मतदाता संपर्क अभियान तक की विस्तृत चर्चा की। बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में घर-घर संपर्क अभियान, जनसंपर्क यात्रा, नुक्कड़ सभा और सोशल मीडिया कैंपेन को तेज किया जाएगा। प्रत्येक बूथ स्तर पर कमिटी का गठन सुनिश्चित किया जाएगा और युवा, महिला एवं छात्र वर्ग को चुनाव अभियान में सक्रिय भागीदारी दिलाई जाएगी। बैठक में मौजूद कार्यकतार्ओं ने एक स्वर में भरोसा दिलाया कि वे अपने बूथ को सबसे मजबूत बनाकर पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे। सभी ने यह संकल्प लिया कि मिथिलावादी पार्टी को बेनीपुर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मिथिला में मजबूत किया जाएगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष, महासचिव, बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष, सभी पंचायत संयोजक, युवा इकाई के प्रतिनिधि एवं महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं।