खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में आगामी 4 सितंबर 2025 को मुजफ्फरपुर के एम आईटी कॉलेज मैदान (लक्ष्मीपुर चौक) के प्रांगण में नव संकल्प महासभा में सम्मिलित होने के लिए जिला कार्यालय में सभी संभागों की बैठक हुई। राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी और प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार ठाकुर, जिला सह प्रभारी प्रवीण कुमार झा के मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर दरभंगा जिला से हजारों की संख्या में सभा स्थल पर पहुंच कर सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में जिला प्रधान महासचिव राकेश पासवान, प्रभाकर ठाकुर, राजेश पासवान, आसाराम चौधरी, अनिल कुमार पासवान, केडी यादव, गिरधारी झा, सुमित राय, रमेश कुमार चौधरी, संजय ठाकुर, दीपक पासवान, चंदन पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, जटिल पाठक, उड़ान कुमार यादव, गोविंद आचार्य, नंदकिशोर राय, मोहन पासवान, कुणाल कुमार पासवान, सिकंदर यादव, गणेश पाठक, सुमित राज, सतीश चंद्र पाठक, सचिन पासवान आदि मौजूद थे।