- बीजेपी के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
खबर दस्तक
कैमूर :
शनिवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा आक्रोश मार्च कार्यालय शहिद भवन भभुआ से निकाला गया, जो भभुआ थाने मे पहुंच कर भाजपा के खिलाफ तोड़-फोड़ व गाली-गलौज एवं मारपीट का आवेदन दिया, जिसके बाद आक्रोश मार्च को पूरे शहर में घुमाया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। वहीं इस मामले पर कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय के सचिव महेंद्र राम ने बताया कि मैं कल अकेला कार्यालय पर था, तभी करीब पंद्रह लोग हांथ में भाजपा का झंडा लेकर आए और राहुल गांधी मुर्दाबाद-भाजपा जिंदाबाद का नारा लगाते हुए कार्यालय में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगे। जिसका विरोध करने पर मुझे मारा भी गया, और कार्यालय के पास राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। उसके बाद सभी भाग निकले, जिसके बाद मैने इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह कुशवाहा को दिया।
वहीं इस मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने बताया कल शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में भाजपा का झंडा हांथ में लेकर भाजपा युवा मोर्चा के लोग राहुल गांधी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्यालय में घुस कर तोड़ फोड़ किया और मेरे कार्यालय सचिव के साथ मारपीट किया और कुर्सी व दरवाजा को तोड़ दिया गया साथ ही कार्यालय में लगे राहुल गांधी सहित सभी महापुरुषों की तस्वीरों को उखाड़ दिया, साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले चबूतरे को भी तोड़ दिया गया, जो कि बड़ी ही निंदनीय घटना है। जिसको लेकर मै भभुआ थाने में बीजेपी के 12 लोगों के खिलाफ आवेदन किया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है। उसके बाद शहर में कांग्रेस के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल बीजेपी के द्वारा किए गए यह गंदे कामों का निंदा किया गया। तत्पश्चात उसके बाद थाने में कांग्रेस के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कार्यालय में घुसकर यह सब करने वालों में ऋषभ प्रताप सिंह, चंदन तिवारी, अजीत पांडे, अमरेश तिवारी, आलोक कुमार,रंजन तिवारी, प्रिंस कुमार, विष्णु जायसवाल, अमित कुमार, जैकलैडू, विकास तिवारी, अविनाश सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली शामिल थी।
बता दें कि दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां को कांग्रेस के मंच से अपशब्द कहे गए थे, इसको लेकर पटना में 29 अगस्त को जमकर हंगामा हुआ था। बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। वहीं कैमूर में भी कांग्रेस कार्यालय में घुसकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़-फोड़ और कार्यालय प्रभारी के साथ मारपीट कर कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने का आरोप लगाया गया है।
वहीं, इस मामले पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की जांच करेगी उसके बाद उचित कारवाई किया जाएगा।