- रहिका थाना मे 25 से 30 लोगों के विरुद्ध दिया आवेदन
खबर दस्तक
रहिका/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा के भाजपा विधायक व बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक हरी भूषण ठाकुर ऊर्फ बचौल ने रहिका थाना मे एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि रहिका काली मंदिर परिसर रहिका में एक दैनिक अख़बार के द्वारा इलेक्शन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद एवं उनके पुत्र सह महागठबंधन के संभावित विधायक प्रत्याशी आसिफ अहमद एवं मुझे भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था। इस कार्यक्रम में भाग लेने जब मैं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, तो महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद कार्यक्रम में मौजूद नहीं दिखे।
गठबंधन की ओर से संभावित प्रत्याशी के प्रतिनिधि कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व कर रहे थे। क्योंकि जनता के सवालों का जवाब देना था, इसलिए मैं स्वयं इस कार्यक्रम भाग लेना उचित समझा। कार्यक्रम में जनता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब शांतिपूर्ण ढंग से दिया जा रहा था कि इसी बीच महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी आसिफ अहमद एवं महागठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रहे विष्णु देव सिंह यादव के द्वारा पूर्व से सुनियोजित एवं सोची-समझी साजिश के तहत कार्यक्रम के दौरान अज्ञात 25 से 30 व्यक्ति के द्वारा चौपाल ‘सर ‘ को लेकर हो हो-हंगामा करने लगा एवं आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। कार्यक्रम के दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अज्ञात 25 से 30 व्यक्तियों के द्वारा मेरे साथ जान मारने की नीयत से हाथ में लाठी-डंडा लिए मारपीट करने पर उतारू हो गए। तभी मेरे अंगरक्षक राकेश कुमार व कामेश्वर साहनी ने सूझ-बुझ से काम लिया और किसी तरह उपद्रवीयों से बचाते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। जब मैं कार्यक्रम स्थल से गाड़ी की तरफ बढ़ा, तो वो सभी अज्ञात 25-30 उपद्रवी मेरे पीछे-पीछे अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाड़ी तक आया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैं अपने गाड़ी में बैठकर वहां से चला गया।
इस संदर्भ मे रहिका थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया की आवेदन प्राप्त हूआ है, जाँचोपरान्त आगे की कारवाई की जाएगी।