खबर दस्तक
वाराणसी :
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी, लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 0316/2025 धारा-137(2) बीएनएस थाना सिगरा में काण्ड दर्ज हुआ। इस बाबत कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित गुमशुदा बालक उम्र नौ वर्ष की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज व अन्य संसाधनों का प्रयोग कर बाबतपुर वाराणसी के पास से महज 24घण्टे के अन्दर तलाश कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।
घटना के संबंध में पुलिस के द्वारा बताया गया है कि बीते 26 अगस्त को थाना सिगरा में इस आशय कि लिखित सूचना प्राप्त हुआ कि आवेदक का पुत्र उम्र करीब नौ वर्ष जो 26 अगस्त 2025 को सुबह समय सात बजे बिना बताये बाहर निकला है और वापस नहीं आया, जिसको परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया, किन्तु जब नहीं मिला, तो थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0- 0316/2025 धारा-137(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरिक्षक रोहित तिवारी चौ0प्र0 नगर निगम थाना सिगरा,उप निरीक्षक मनोज चौहान शामिल रहे।