खबर दस्तक
रहिका :
मधुबनी जिले के रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के सभागार में शुक्रवार को बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक हुआ।
बैठक में बैंक के एमडी सुदर्शन कुमार साहित निदेशक मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एममडी श्री कुमार ने 25 बिंदुओं पर चर्चा किया। निदेशक परिषद की गत बैठक के कार्यवाही की समीक्षा एवं संपुष्टि, प्रबंध निदेशक के योगदान पर चर्चा, नाबार्ड निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुपालन की समीक्षा, बिहार सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने को लेकर अधिसूचना भेजने पर विचार, सेवा निवृत कर्मियों के लंबित सेवांत लाभ स्वीकृति पर विचार, पैक्स के साख सीमा बढ़ाने पर विचार, बैंक में पचास माइक्रो एटीएम के लिए नाबार्ड को प्रस्ताव भेजने पर विचार, एनपीए खाता वसूली को लेकर ओटीएस लागू करने पर विचार सहित अन्य बिंदुओं को लेकर बैठक में विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया।
बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष देव कुमार यादव, सुशील कुमार यादव, हफ्फीजुलाह अंसारी, विजय भूषण यादव, दीनानाथ झा, नूतन देवी, पूनम देवी, ज्योति कुमारी, राहुल कुमार झा, श्याम कुमार ने भाग लिया।