- निरीक्षण के दौरान प्रभारी डॉ. ए.के. आनंद और डॉ उमेश कुमार राय समेत अस्पताल के कर्मी रहे मौजूद
कार्य में कोताही और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा : सिविल सर्जन
खबर दस्तक
झंझारपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के अड़रिया संग्राम स्थित मुरली भेदी झा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह ट्रामा सेंटर अस्पताल का बुधवार की दोपहर सिविल सर्जन मधुबनी हरेंद्र कुमार और डॉक्टर दयाशंकर सिंह जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा ट्रामा सेंटर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ट्रामा सेंटर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ए.के. आनंद, डॉक्टर उमेश कुमार राय, डॉक्टर मेराज अकरम, जीएनएम वंदना कुमारी और प्रधान लिपिक शशि शेखर झा मौजूद रहे।
सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल को सुचारू रूप से चलाना हमारी है, क्योंकि इसका उद्देश्य बहुत ही स्पष्ट है कि दर्दनाक सड़क हादसे में घायलों को समय पर इलाज हो। इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों और कर्मियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर शिकायतें मिलती रहती है थी कि यहां पर दिन में भी डॉक्टर और जीएनएम नहीं रहते हैं, जिस कारण मरीज को झंझारपुर ले जाना पड़ता था। अब डॉक्टरों की पोस्टिंग के बाद भी यदि यहां पर डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहेंगे, तो ऐसे में गाज गिरना तय है।
अब देखना होगा कि सिविल सर्जन के आदेश का कितना डॉक्टर और कर्मियों पर असर होता है। अगर सिविल सर्जन के आदेश का पालन नहीं किया जाता है, तो ऐसे में सिविल सर्जन क्या कार्यवाई करते हैं, वो देखने वाली बात होगी।