खबर दस्तक
कैमूर:
कैमूर जिले में आज शुक्रवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इधर जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जगजीवन स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया है। जहां जिला प्रशासन द्वारा तिरंगे को सलामी दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संध्या 6:00 बजे से लिच्छवी भवन भभुआ में आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सुनील कुमार करेंगे। जगजीवन स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के 12 विद्यालय के प्रतिभागी भाग लेंगे। आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य नाटक गीत की प्रस्तुति दी जाएगी।