खबर दस्तक
बेनीपट्टी / मधुबनी :
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई संभावित डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीता मुरलीधर +2 उच्च विद्यालय बसैठ, लीलाधर उच्च +2 उच्च विद्यालय बेनीपट्टी तथा कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज उच्चैठ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उपस्थित एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिसमें विशेष रूप से भवन एवं परिसर की सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, शौचालय, वाहनों के आवागमन, निर्वाचन सामग्री के सुरक्षित भंडारण और वितरण की तैयारी शामिल है। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसलिए सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सतर्कता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बेनीपट्टी के एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय, बीडीओ महेश्वर पंडित सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।