- हर आवाजाही पर एसएसबी की पैनी नजर
खबर दस्तक, जयनगर / मधुबनी 15 अगस्त 2025 के स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए भारत – नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं चौकस कर दिया गया है। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया की 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को देखते हुए सीमा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली सभी सीमा चौकियों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। साथ ही हर आवाजाही पर एसएसबी की पैनी नजर है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी और एकता का प्रतीक है।
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया की 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को देखते हुए सीमा क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें और अपने साथ मान्य पहचान पत्र अवश्य रखें। ताकि जांच प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी और एकता का प्रतीक है। अतः हर नागरिक का दायित्व है कि वह सुरक्षा बलों का सहयोग करते हुए इस पर्व को शांति, सौहार्द एवं देशभक्ति के साथ मनाए।
हरेंद्र सिंह ने बताया की देश की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीमा पर तैनात जवानों को मुस्तैदी के साथ आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं। सीमा क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास करने वाले सभी व्यक्तियों की सघन जांच-पड़ताल के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अंतर्गत पड़ने वाली सभी सीमा चौकियों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है तथा आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।