- सूचना आदान प्रदान में बनी सहमति
खबर दस्तक
जयनगर / मधुबनी :
जयनगर अनुमंडल के एसएसबी मुख्यालय में गुरुवार की सुबह सशस्त्र सीमा बल की तरफ से औपचारिक मुलाकात का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा की गई। इस अवसर पर उप कमांडेंट विवेक ओझा, (प्रचार अधिकारी) तथा सहायक उप निरीक्षक (संचार) महेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। भारत-नेपाल से सटे मधुबनी जिले के जयनगर और नेपाल (देश) के सिरहा जिला से विभिन्न समाचार पत्र, न्यूज चैनल एवं ऑनलाइन मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान चाय पर आपसी संवाद के बीच सीमा क्षेत्र की सुरक्षा, जन-जागरूकता, अपराध नियंत्रण, सूचनाओं के आदान- प्रदान एवं आपसी सहयोग जैसे विषयों के साथ- साथ सीमा पर नारकोटिक्स तस्करी, नशा मुक्ति अभियान, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार पूर्वक से चर्चा की गई। साथ ही, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं अफवाहों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मीडिया और सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय पर भी विशेष विचार- विमर्श हुआ। बैठक के दौरान उप कमांडेंट विवेक ओझा, (प्रचार अधिकारी) ने मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज में पारदर्शिता और जागरूकता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।” अंत में कार्यवाहक कमांडेंट महोदय ने सभी पत्रकारों को मिठाई भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा भी व्यक्त की।