खबर दस्तक
कैमूर :
उप विकास आयुक्त, कैमूर की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतीराज विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय एवं निर्देश दिए गए :-
- षष्ठम एवं 15वें वित्त आयोग की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन:
पंचायत एवं पंचायत समिति के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, उपलब्ध धनराशि का नियमानुसार एवं पारदर्शी ढंग से व्यय सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
- गुणवत्ता पर विशेष जोर:
पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर क्रियान्वित हो रही सभी योजनाओं में कार्य की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वयन मानकों के अनुरूप हो। - मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना की भौतिक जाँच:
मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के अंतर्गत स्थापित सभी सोलर लाइटों का भौतिक रूप से निरीक्षण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रत्येक लाइट की अक्षांश-देशांतर दर्ज कर, संबंधित लाइट का स्पष्ट फोटोग्राफ जिला मुख्यालय को भेजा जाएगा।
यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं के सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि योजनाओं की मॉनिटरिंग, फील्ड विज़िट एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली के माध्यम से बेहतर परिणाम सुनिश्चित करें।