- हालात का जायजा लेने पहुंचे सीतामढ़ी डीएम और पुपरी एसडीएम
खबर दस्तक
सुरसंड/सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के सीमियाही गांव में बाढ़ के पानी ने तबाही मचा दी है। लगातार बारिश और नदियों के उफान से गांव की मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सीतामढ़ी जिलाधिकारी रिची पांडेय स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं। उनके साथ पुपरी के अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार भी मौजूद थे।
अधिकारियों ने मौके पर जाकर सड़क टूटने की वजह, बाढ़ के पानी के बहाव और गांव के चारों ओर बने जलजमाव की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्याओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत और आवागमन बहाली के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोग प्रशासन से राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि टूटी सड़क के कारण न केवल रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो गई है, बल्कि बीमार और जरूरतमंद लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है।
जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। सीमियाही की टूटी सड़क को जल्द ही अस्थायी रूप से जोड़ने के साथ-साथ स्थायी मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
गांव के लोग फिलहाल नाव और अस्थायी रास्तों के सहारे सफर करने को मजबूर हैं। बाढ़ का पानी घटने तक मुश्किलें जारी रहने की संभावना है, लेकिन प्रशासन ने दावा किया है कि हर संभव मदद दी जाएगी।