खबर दस्तक
अंधराठाढ़ी/मधुबनी :
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया। इस वास्ते प्रखण्ड परिक्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर, देवहार, हरड़ी, ननौर के पंचायत भवन और रखवारी के दुर्गा स्थान परिसर में संवाद केंद्र बनाये गये थे। संवाद केंद्रों पर एलडी, स्क्रीन, प्रोजेक्टर टीवी आदि की व्यवस्था की गयी थी।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के बाबत सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। संवाद में सहभागी बनने हेतु संवाद केंद्रों पर भारी संख्या में घरेलू विद्युत उपभोक्ता, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।