- 6 अगस्त को महज 5 मिनट के लिए चालू हुआ स्टेट बोरिंग
- स्थिति पुनः जस की तस
1 फोटो:- बेनीपट्टी के बनकट्टा में बंद पड़ा राजकीय नलकूप
2 फोटो:- बेनीपट्टी के बनकट्टा में किसी तरह बिचरा धोते किसान
3 फ़ोटो : जब 5 मिनट के लिए चालू हुआ था नलकूप
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में किसान काफी परेशान हैं। किसानों के दुःख को समझने और उसका निदान करने वाला कोई नहीं है। बारिश नहीं होने के कारण किसान सिंचाई के लिए एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और लगभग राजकीय नलकूप बंद पड़े हुए हैं। लेकिन, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। उनको किसानों की समस्या से शायद कोई मतलब नहीं है। हां, किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम अवश्य कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले बनकट्टा पंचायत और वर्तमान में नगर पंचायत के बनकट्टा में स्थित राजकीय नलकूप लगभग पांच से छह वर्षो से बंद पड़ा है, जिसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उक्त नलकूप के बंद रहने से लगभग 20 से 30 बीघा भूभाग में सिंचाई नही हो पाया है। इधर, 30 जुलाई को मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा दलबल के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर विद्यालय, नलकूप सहित अन्य बिंदुओ पर जांच किए थे। इस दौरान उन्होंने बनकट्टा में स्थित राजकीय नलकूप का भी निरीक्षण किया था। उस दौरान बोरिंग बंद मिला था, साथ ही किसानों से भी बात की थी। जहां डीएम ने उसी समय कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग को समस्या को दूर कर नलकूप चालू करने का निर्देश दिया था। जहां, डीएम के निर्देश पर 6 अगस्त को बोरिंग चालू किया गया, जिसके बाद किसानों में आश जगी, और काफी खुश भी हुए। लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि नलकूप केवल फोटो खिंचवाने के लिए महज पांच मिनट के लिए ही चालू कराया गया था, जिसका फोटो खिंचवा कर जिले के विभिन्न अधिकारियों को भेज पुनः भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। नगर पंचायत वार्ड 7 बनकट्टा के संतोष राम ने कहा कि पांच साल से अधिक समय से राजकीय नलकूप बंद है। दमकल सहित अन्य माध्यमों से खेत को सींच कर बुआई कर देते थे। इस बार तो आवश्यकता अनुसार छोड़िए, बारिश हुई ही नहीं, जिसके कारण खेत पूर्ण रूप से सूखा पड़ा है। किसी प्रकार दमकल के मध्यम से जैसे-तैसे सिंचाई कर धान के बीज की बुआई कर रहे हैं। जब, डीएम आए थे, तो लगा कि अब बोरिंग चालू होगा और हुआ भी, लेकिन हमलोगों को क्या पता था कि महज फोटो खिंचवाने के लिए बोरिंग को चालू किया गया था। जबकि, वार्ड 8 के श्री पासवान ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा हम लोगों के जख्म पर नमक छिड़का गया है। एक तो बारिश नहीं होने के कारण वैसे ही बुआई में समस्या हो रही है। काफी परेशान हैं। डीएम के निरीक्षण के बाद उम्मीद जगी की अब नलकूप चालू हो जायेगा, लेकिन यहां तो हमलोगों का मजाक उड़ाया गया है। हमारे दुःख के साथ खेला गया है। किसानों ने कहा कि इस बोरिंग के चालू रहने की स्थिति में करीब 20 से 30 बीघा जमीन की सिंचाई में लाभ होगा।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि आप हमें व्हाट्सप्प पर डिटेल्स भेंज दें। हम तुरंत दिखवाते हैं।