खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिले में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुर्ण निरक्षण मामले में एक नये बात सामने आया है। इस मामले में पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी एवं राजद नेता नट बिहारी मंडल ने कहा कि मतदाता पुर्ण निरक्षण में महेशी पंचायत के वार्ड एक के बूथ नम्बर 110 में लक्ष्मी कुमारी जो जीवित हैं। उसका मतदाता पुर्ण निरक्षण सूची में मृत घोषित कर दिया। वहीं, महेशी पंचायत के मोतीचक गांव वार्ड पांच के बूथ नम्बर 108,109 में मतदाता सूची में नये और पुराने लोगों का नाम भी नहीं जुट पाया है।
मौके पर चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर चलने का आरोप लगाकर गरीब लोगों का नाम छुटने की बात सामने आ रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है।
इस दौरान दर्जनों ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।