खबर दस्तक
वाराणसी :
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र मे एसीएमटी ग्रुप आफ कॉलेज के द्वारा फ्रेशर पार्टी का किया गया। आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर त्रिलोकी नाथ दीक्षित मौजूद रहे।
सर्वप्रथम सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन करके फ्रेशर पार्टी का उद्घाटन किया।
मौके पर एसीएमटी के मैनेजर प्रदीप यादव ने बताया कि कॉलेज में एक प्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे कॉलेज के विद्यार्थी इस फ्रेशर पार्टी में अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए तमाम एक्टिविटीज करेंगे।
प्रदीप यादव ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ इंटरटेनमेंट भी जरूरी होता है। साल में हम लोग अलग-अलग प्रोग्राम बच्चों के लिए करते रहते हैं और इस फ्रेशर पार्टी के लिए बच्चों ने अलग-अलग तैयारी की हुई है। सबसे पहले शिव वंदना से प्रोग्राम का स्टार्ट किया गया है। उसके बाद शंकर जी का शिव तांडव किया गया और उसके बाद फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चियों ने रैंप वॉक किया गया। जो भी बच्चे इसमें बेस्ट से बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे, उसमें हम लोगों ने फर्स्ट,सेकंड, थर्ड का प्राइस भी रखा है।
एसीएमटी ग्रुप कॉलेज बहुत बड़ी संस्था है। इसकी कई संस्थाएं भारत में चल रही है। इसकी संस्था दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और बनारस में भी है। इनकी एक अपनी खुद की यूनिवर्सिटी है। माइन पावर विश्वविद्यालय उत्तराखंड नैनीताल में स्थित है, उसी के अंडर में हम लोग सभी कॉलेज चला रहे हैं और वोकेशनल कोर्स हम लोग कर रहे हैं। इसमें डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस, एमएलटी के कोर्स की शिक्षा हम लोग दे रहे हैं और हम लोगों के कॉलेज आफ ग्रुप में सौ प्रतिशत प्लेसमेंट बच्चों को दिया जाता है।
कॉलेज की तरफ से एक कमेटी बनाई गई है, जो सिर्फ और सिर्फ प्लेसमेंट पर ही काम करते हैं। इसलिए हम लोग सौ प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देते हैं हमारे विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल भी प्लेसमेंट कराया गया है।